IPL 2020 CSK vs DC: CSK coach Stephen Fleming says Team missing some key players | वनइंडिया हिंदी

2020-09-26 277

After suffering a 44-run loss against Delhi Capitals in the IPL on September 25 in Dubai CSK head coach Stephen Fleming said that the team is missing some key players. On being asked where is CSK going wrong in constructing its run chases Fleming said We're missing some key players.

आईपीएल 2020 के 7वें मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद शायद बेहद ही कम लोगों को होगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 175 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स महज 131 रन ही बना सकी और मैच हार गई. ये चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल 2020 में लगातार दूसरी हार है.

#IPL2020 #CSKvsDC #StephenFleming